
विश्व हाथी दिवस कल
भोपाल [महामीडिया] हाथियों की रक्षा व सम्मान करने और उनके सामने आने वाले महत्वपूर्ण खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण विश्व में 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है।इस दिवस को मनाने का प्रमुख उद्देश्य हाथियों का संरक्षण है। "विश्व हाथी दिवस" जंगली हाथियों की संख्या उनकी बेहतरी और प्रबन्धन के बारे में जानकारी मुहैया कराना है। विश्व हाथी दिवस का उद्देश्य हाथियों का बचाव,गैर-कानूनी शिकार और तस्करी को रोकने, हाथियों के बेहतर इलाज और पकडे गए हाथियों को अभयारणयों में भेजे जाने के लिए लोगो में जागरूकता प्रदान करना है। एशियाई और अफ्रीकी हाथियों की तत्काल दुर्दशा पर ध्यान देने और कैप्टिव व जंगली हाथियों की बेहतर देखभाल और उनके प्रबंधन के लिए ज्ञान और सकारात्मक समाधान साझा करने के लिए भी यह दिन मनाया जाता है। यह भारत का राष्ट्रीय विरासत पशु भी है।