नवीनतम
आज धर्मशाला पहुंचेंगी भारत-अफ्रीका की क्रिकेट टीमें
भोपाल [महामीडिया] रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत बनाम साऊथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें शुक्रवार को धर्मशाला पहुंच जाएंगी। शुक्रवार को भारतीय टीम 12:30 बजे व अफ्रीकी टीम एक बजकर 45 मिनट पर स्पेशल चार्टड प्लेन से चंडीगढ़ से कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट में पहुंचने के बाद धर्मशाला के कंडी में स्थित एचपीसीए के होटल में पहुंचेगी। शनिवार को दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन रहेगा। साऊथ अफ्रीकी टीम दोपहर डेढ़ बजे से चार बजे तक अभ्यास करेगी। भारतीय टीम शाम साढ़े चार बजे से शाम सात बजे तक अभ्यास कर मैच को लेकर तैयारियां करेगी। दिल्ली-धर्मशाला फ्लाइट के दामों में टी-20 मैच के चलते टिकटों में भारी बढ़ोतरी हुई है। 14 दिसंबर तक ऑनलाइन हवाई टिकट की कीमत 10 हजार से लेकर 27 हजार रुपए तक पहुंच गई है। वहीं, धर्मशाला से दिल्ली तक वापसी की हवाई टिकटें नौ से 12 हजार रुपए के बीच मिल रही हैं।