
इंदौर-भोपाल हाइवे पर कई जगह जाम
भोपाल [महामीडिया] कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में सीहोर पहुंच रहे हैं। इस भारी भीड़ के चलते इंदौर-भोपाल हाईवे पर मंगलवार रात से ही जाम की स्थिति बनी हुई है। जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक और रूट डायवर्जन के आदेश पहले ही जारी किए गए थे लेकिन इन आदेशों का पालन नहीं हो पाया। इसका नतीजा यह रहा कि बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंस गए। आम लोगों के साथ-साथ श्रद्धालु भी घंटों तक फंसे रहे जिससे उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।