नवीनतम
कफ सिरप से बच्चों की मौतों को लेकर विधानसभा में हंगामा
भोपाल [महामीडिया] म.प्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। म.प्र विधानसभा में पहले दिन शहीद हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा, दिल्ली में आतंकी हमले में मारे गए लोगों, फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र सहित 14 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस विधायकों ने कफ सिरप से बच्चों की मौत मामले में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में विधायकों ने बच्चों के पुतले लेकर और 'पूतना' का रूप धारण कर भाजपा सरकार की नीतियों और लापरवाही को प्रतीकात्मक रूप से उजागर किया। कांग्रेस ने कहा यह सिर्फ एक घटना नहीं बल्कि प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा और सरकार की प्राथमिकताओं पर गंभीर प्रश्नचिह्न है। जनता जानना चाहती है कि आखिर सरकार मासूमों की जान से खिलवाड़ होने पर भी चुप क्यों है ?