नवीनतम
सन फार्मास्यूटिकल ने इलुम्या दवा लॉन्च की
भोपाल [महामीडिया] सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज ने आज सोमवार को भारत में अपनी ब्लॉकबस्टर दवा इलुम्या लॉन्च करने की घोषणा की। यह दवा सोरायसिस के इलाज में उपयोग होती है और इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही बड़ी सफलता दर्ज कर चुकी है। अमेरिका समेत 35 देशों में उपलब्ध यह बायोलॉजिक थेरेपी अब भारतीय बाजार में भी पेश की गई है जिससे सोरायसिस के मरीजों को एक उन्नत और लंबे समय तक असर देने वाला इलाज उपलब्ध होगा।