
छत्तीसगढ़ में आज फिर प्रवर्तन निदेशालय की दबिश
भोपाल ( महामीडिया)छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप से जुड़े लोगों के यहां ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है।प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रविवार की भोर में मैत्री विहार कालोनी राधिका नगर सुपेला के तीन घरों में एक साथ दबिश दी है। यहां रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक, सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मी व एक अन्य के घर पर दबिश दी गई है। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही लगातार चल रही है। विधानसभा चुनाव के चलते इसे राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है।