
विवादित फिल्म 'पंजाब 95' फिर चर्चा में
मुंबई [महा मीडिया ] पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘पंजाब 95’ की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की है जिससे फिल्म को लेकर चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं। सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म में 120 कट लगाए गए हैं । फिल्म 'पंजाब 95' में जसवंत सिंह खालड़ा की जीवनी दिखाई गई है ।