
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 17 साल पूरे
भोपाल [महामीडिया] शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को टीवी दुनिया पर टेलिकास्ट हुए 17 साल पूरे हो गए। 28 जुलाई 2008 में शो का पहले एपिसोड ने दर्शकों के बीच दस्तक दिया था। मेकर्स और पूरी स्टार कास्ट ने 17 सालों का जश्न मनाया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेठालाल और चंपक का किरदार निभा रहे कलाकार के रियल लाइफ बापूजी देखने को मिले। दिलीप जोशी अपने बापूजी के साथ केक काटते हुए नजर आए तो अमित भट्ट भी अपने पिता का हाथ थामे स्पॉट हुए। शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दो बड़े किरदारों के रियल लाइफ बापूजी को कैमरे के आगे सभी ने पहली बार देखा।