द नैना मर्डर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कल रिलीज़ होगी

द नैना मर्डर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कल रिलीज़ होगी

भोपाल [महामीडिया] इस शुक्रवार सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन की भरमार रहेगी। दर्शकों के लिए 8 नई सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनमें एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा शामिल हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होंगी। इस सप्ताह दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज मिलने वाला है। द नैना मर्डर्स इंटेंस क्राइम थ्रिलर सीरीज एसीपी संयुक्ता दास की कहानी को दर्शाती है जो पूर्व पुलिस ऑफिसर थीं। वह एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस में तब उलझ जाती है जब एक राजनेता की गाड़ी में एक लड़की की लाश मिलती है। समय बीतता जा रहा है ऐसे में क्या वह इस गुत्थी को सुलझा पाएंगी या नहीं कहानी इस बारे में हैं। सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिका में है। रिलीज डेट-10 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार 
जोनर-क्राइम थ्रिलर

सम्बंधित ख़बरें