बंदूक संस्कृति के दो हरियाणवी गानों पर प्रतिबंध लगा

बंदूक संस्कृति के दो हरियाणवी गानों पर प्रतिबंध लगा

भोपाल [महामीडिया] हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने के आधार पर हरियाणवी गानों को बैन करने का विरोध बढ़ने लगा है। ‘भरी कोर्ट में गोली मारेंगे मेरी जान’ फेम सिंगर अंकित बालियान ने अब 2 गाने बैन होने पर एतराज जताया है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने हरियाणवी गायक अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना के दो अन्य गानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है जिसमें बंदूक संस्कृति और गुंडागर्दी को बढ़ावा देने की चिंताओं का हवाला दिया गया है।   बता दें कि हरियाणा में अब तक गन कल्चर और हिंसा को बढ़ावा देने वाले 30 से ज्यादा गाने बैन हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा गाने मासूम शर्मा के हैं। मुझे किसी कंपनी ने प्रोड्यूस नहीं किया और न ही किसी ने पैसा दिया। मैंने अपने खुद के दम पर गाने किए और रुपए खर्च कर उन्हें लॉन्च किया लेकिन सरकार ने इन्हें बैन करवा दिया। मेरा ये जो फाइनेंशियल लॉस हुआ है, इसका हर्जाना कौन देगा। कौन इनको भुगतेगा, बताओ। क्यों आज मेरा सपोर्ट नहीं किया जा रहा, क्यों आज लोग मेरे सपोर्ट में नहीं खड़े। 

सम्बंधित ख़बरें