
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की जिंदगी पर फिल्म बनेगी
भोपाल [महामीडिया] एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की जिंदगी पर फिल्म बनेगी।फिल्म का नाम अब तक 112 होगा। यह फिल्म उनके साहस और संघर्ष की कहानी है, जो दर्शकों को हर पल जोड़े रखेगी। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। मुंबई के जाने-माने पुलिस अफसर प्रदीप शर्मा एक ऐसा नाम हैं जो मुंबई के संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक बन चुके हैं। उनकी बहादुरी और खतरनाक मिशनों ने उन्हें खास पहचान दी है।