नवीनतम
एक फिल्म को नया नाम मिला
नईदिल्ली [ महामीडिया] एक्टर राम चरण ने 27 मार्च को 38वें बर्थडे पर अपनी फिल्म का नाम अनाउंस किया है और साथ ही टाइटल टीजर रिलीज किया है, जिसने फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है। राम चरण और कियारा आडवाणी की जिस फिल्म को अब तक RC15 कहा जा रहा था, उसका नाम रिवील कर दिया गया है। इस फिल्म का नाम 'गेम चेंजर' है। बर्थडे पर राम चरण से ऐसा तोहफा पाकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है।