जयपुर की महारानी गायत्री देवी पर वेब सीरीज बनेगी

जयपुर की महारानी गायत्री देवी पर वेब सीरीज बनेगी

जयपुर [ महामीडिया] बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों और वेब सीरीज का दौर तेजी से बढ़ रहा है। अब एक और भव्य प्रोजेक्ट ऑडियंस के सामने आने वाला है - जयपुर की महारानी गायत्री देवी पर बन रही वेब सीरीज। यह भारत की शाही विरासत, बदलाव और एक मजबूत महिला की कहानी को दर्शाने वाली सीरीज होगी। प्रोड्यूसर प्रांजल ने इस रॉयल वेब सीरीज के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, ‘महारानी गायत्री देवी सिर्फ अपने रॉयल स्टेटस के लिए नहीं बल्कि अपनी सोच, आत्मविश्वास और फैसलों के लिए जानी जाती थीं। यह केवल एक शाही परिवार की कहानी नहीं है बल्कि एक ऐसी महिला की दास्तां है जिसने हिम्मत और बदलाव की मिसाल कायम की।’

सम्बंधित ख़बरें