
अभिनेता नाना पाटेकर को न्याय मिला
मुंबई [महामीडिया] अभिनेता नाना पाटेकर को मी टू केस मामले में मुंबई कोर्ट से राहत मिली है। उनके खिलाफ चल रहा यौन उत्पीड़न का केस बंद हो गया है। कोर्ट ने तनुश्री दत्ता की उस याचिका को खारिज किया गया है, जिसमें उन्होंने नाना पाटेकर के खिलाफ चल रही जांच बंद करने के फैसले को चुनौती दी थी।कोर्ट ने याचिका खारिज करते वक्त कहा कि एक्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है।