
अभिनेता सुनील शेट्टी बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे
मुंबई [ महामीडिया] बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे उन्होंने कहा कि कई सोशल मीडिया पेज और वेबसाइटें उनके फोटो का इस्तेमाल अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने एक मामले का जिक्र किया जिसमें उनके और उनकी नातिन की डीपफेक तस्वीर बनाई गई थी। सुनील शेट्टी की नातिन का नाम इवारा है। उनकी बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल की बेटी का जन्म 24 मार्च 2025 को हुआ था।