ऐश्वर्या राय ने बच्चन सरनेम को हटाया
मुंबई [ महामीडिया] बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन बीते कुछ दिनों से अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया वायरल पोस्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय और उनके पति अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें आ रही हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय ने अपने नाम से बच्चन सरनेम को हटा दिया है। हालांकि परिवार की ओर से इन खबरों पर कभी कोई पुष्टि नहीं हुई। लेकिन इसी बीच ऐश्वर्या ने ऐसा कुछ किया है जिससे एक बार फिर उनके तलाक की अफवाहें उड़नी शुरू हो गई हैं। बच्चन परिवार की बहू ऐश ने अपने सरनेम से बच्चन सरनेम हटा लिया है। एक इवेंट में उनके नाम के आगे बच्चन सरनेम नहीं देखा गया जिसके बाद इन अफवाहों को फिर हवा मिल गई है । हाल ही में ऐश दुबई में ग्लोबल वुमेन फोरम कार्यक्रम में शामिल हुई थीं जहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बात की थी। इस दौरान जैसे ही ऐश्वर्या ने मंच पर कदम रखा तो उनके पीछे डिस्प्ले पर उनका नाम 'ऐश्वर्या राय' लिखा हुआ आया, लेकिन सरनेम 'बच्चन' नहीं जोड़ा गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसके बाद कयास लगने शुरू हो गए हैं कि उन्होंने अपने नाम से बच्चन सरनेम ड्रॉप कर दिया है।