
अमलतास इंडिया पर 50 हजार का जुर्माना
भोपाल [ महामीडिया] मकान खरीदने के बाद स्थायी बिजली कनेक्शन न देना अमलतास इंडिया लिमिटेड को महंगा पड़ गया। इसके बाद जिला उपभोक्ता फोरम भोपाल ने अमलतास इंडिया लिमिटेड के विरुध फैसला सुनाया। फोरम ने अमलतास इंडिया लिमिटेड को सेवा में कमी का जिम्मेदार मानते हुए 50 हजार जुर्माना लगाया है ।