नारी सशक्तिकरण की मिसाल महानायिका माधुरी दीक्षित

नारी सशक्तिकरण की मिसाल महानायिका माधुरी दीक्षित

भोपाल [महामीडिया] माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में वो सफलता देखी है जो बहुत ही कम अभिनेत्रियों के हिस्से आती है। 90 के दशक में उनकी पॉपुलैरिटी उस मुकाम पर थी जहां पहुंचने का सपना हर एक्ट्रेस देखती है। इस दौरान वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वो सुपरस्टार बन चुकी थीं जिनके साथ हर एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर काम करना चाहता था। माधुरी ने अपने करियर में 'तेजाब', 'हम आपके हैं कौन', 'दिल तो पागल है' और 'खलनायक' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया और संजय दत्त, शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार जैसे टॉप स्टार्स के साथ काम किया। धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के मैनेजर रिक्कू राकेश नाथ जिन्होंने साल 10 साल नहीं बल्कि 27 साल तक एक्ट्रेस के लिए काम किया। रिक्कू ने माधुरी के करियर को आकार देने और सफलता तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया और उन्हें बड़ी-बड़ी फिल्में दिलाने में मदद की। वह करीब तीन दशक उनके साथ रहे और उनकी बढ़ती लोकप्रियता के गवाह बने। उन्होंने ही माधुरी को 'दिल तो पागल है' और 'तेजाब' जैसी फिल्में दिलाने में मदद की। रिक्कू राकेश नाथ ने जिन दूसरे सितारों के काम को संभाला उनमें नम्रता शिरडोकर, अनिल कपूर, सलमा आगा, अदनान सामी और रंजीता जैसे कलाकारों के नाम भी शामिल हैं। माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को मुंबई, महाराष्ट्र में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

सम्बंधित ख़बरें