फिल्म एनिमल की सफलता में बैकग्राउंड स्कोर की अहम भूमिका 

फिल्म एनिमल की सफलता में बैकग्राउंड स्कोर की अहम भूमिका 

भोपाल [ महामीडिया] फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता में जानकार फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर यानी बीजीएम की भी अहम भूमिका बता रहे हैं। इसे हर्षवर्धन रामेश्वर ने क्रिएट किया है। उन्होंने इससे पहले इसी फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की ‘कबीर सिंह ’ का बीजीएम भी तैयार किया था। फिल्म का बीजीएम पहले तैयार किया गया। फिर फिल्म की शूटिंग उसके बैकड्रॉप में की गई। खासकर जिस सीन से रणबीर कपूर के रिवेंज वाले हिस्से की शुरुआत होती है, वहां तो बाकायदा सेट पर ऊंची आवाज में बीजीएम में तैयार हुआ साउंड चलाया गया, फिर कलाकार शूट करते रहे।

सम्बंधित ख़बरें