नवीनतम
फिल्म 'ओएमजी 2' में सेंसर बोर्ड ने 20 दृश्यों को हटवाया
भोपाल [ महामीडिया] सेंसर बोर्ड ओएमजी 2 को लेकर काफी सावधानी बरत रहा है । बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म से 20 सीन हटाने को कहा है। इतना ही नहीं ओएमजी 2 को एडल्ट सर्टिफिकेट भी दिया गया है। ओएमजी 2 भी रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म की समीक्षा की थी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई बड़े बदलाव करने की मांग की है। बोर्ड ने ओएमजी 2 के कुछ सीन्स को विवादास्पद बताया है। बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म से 20 सीन काटने को कहा है।