
बायोपिक फिल्म पर संकट के बादल
मुंबई [महामीडिया] फिल्म 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' के मेकर्स सेंसर बोर्ड के विरुद्ध बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी देने में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की ओर से देरी का आरोप लगाया है। इस फिल्म में एक्टर अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ के किरदार में नजर आने वाले हैं। परेश रावल भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं। दिनेश लाल यादव, राजेश खट्टर जैसे बड़े एक्टर भी नजर आने वाले हैं। रविंद्र गैतम ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। 2 जुलाई को इस फिल्म का एक टीजर वीडियो आया था जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला।