दिलजीत के लाइव कॉन्सर्ट की दुनियाभर में 7 लाख टिकटें बिकीं
मुंबई [ महामीडिया] दिलजीत के लाइव कॉन्सर्ट की दुनियाभर में 7 लाख 42 हजार टिकटें बिकीं। इसमें से नॉर्थ अमेरिका में 2 लाख 46 हजार, यूके-यूरोप में 1 लाख 31 हजार, तो वहीं अकेले भारत में 3 लाख 30 हजार से भी ज्यादा के आंकड़े रहे। इस वजह से दिलजीत भारत के सबसे बड़े टूर करने वाले इंडियन आर्टिस्ट बन चुके हैं।