
सुप्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जयपुर पहुंचीं
जयपुर [महामीडिया] आइफा अवॉर्ड्स 8 और 9 मार्च को जयपुर में अपनी रजत जयंती मनाने जा रहा है। इस साल इसका थीम है सिल्वर इज द न्यू गोल्ड। जयपुर प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह के लिए बॉलीवुड की हस्तियां गुलाबी नगरी पहुंचने लगी हैं।अभिनेत्री माधुरी दीक्षित गुरुवार देर शाम जयपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा आईफा के साथ मेरा पुराना रिश्ता है। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना हमेशा गर्व की बात होती है। इस बार चूंकि यह जयपुर में हो रहा है इसलिए मैं और भी उत्साहित हूं।शुक्रवार को आइफा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सम्मान में सिनेमा में महिलाओं का सफर शीर्षक से एक विशेष संवाद सत्र आयोजित करेगा। इस सत्र में माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा फिल्म उद्योग में महिलाओं के योगदान, उनकी चुनौतियों और उपलब्धियों पर अपने विचार साझा करेंगी।आईफा अवार्ड्स का ग्रैंड फिनाले 9 मार्च को होगा, जहां भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कार्यों और कलाकारों को प्रतिष्ठित आईफा ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।आईफा पुरस्कार समारोह पारंपरिक रूप से अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर आयोजित किए जाते रहे हैं, लेकिन इस वर्ष यह समारोह भारत में ही आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और खूबसूरत शहर जयपुर से हो रही है।यह तीन दिवसीय समारोह कई यादगार कार्यक्रमों, प्रदर्शनों और बॉलीवुड की कुछ महानतम उपलब्धियों को सम्मान देने से भरपूर होगा।