
फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' रिलीज
भोपाल [महामीडिया] कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' आज देशभर के 4500 स्क्रीन पर रिलीज हो गई है। उदयपुर के अरबन स्क्वायर मॉल में कन्हैयालाल साहू के बेटे यश और तरुण भी मूवी देखने पहुंचे। उदयपुर के 3 सिनेमाघरों सेलिब्रेशन मॉल, अरबन स्क्वायर और लेकसिटी मॉल में भी फिल्म को दिखाया जा रहा है।