फिल्म अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का निधन

फिल्म अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का निधन

मुंबई(महामीडिया): बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्लेबैक सिंगर सुलक्षणा पंडित का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक 71 साल की सुलक्षणा पंडित ने मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. बता दें, सुलक्षणा पंडित एक्ट्रेस विजयता पंडित और म्यूजिक कंपोजर जतिन ललित की बहिन थीं. सुलक्षणा पंडित का जन्म 1954 में हुआ था.

वेटरन एक्ट्रेस के भाई ललित पंडित ने निधन की खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार शाम करीब 7 बजे सुलक्षणा पंडित की हृदय गति रुकने से निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं. हम उन्हें नानावटी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई. बता दें, सुलक्षणा ने 1975 में संजीव कुमार के साथ 'उलझन' फिल्म से शुरुआत की और फिर राजेश खन्ना, शशि कपूर और विनोद खन्ना सहित सभी टॉप सितारों के साथ काम किया. उनकी अन्य प्रमुख फिल्में 'संकोच', 'हेरा फेरी', 'खानदान' और 'धरम कांता हैं.
प्ले बैेक सिंगर के रूप में सुलक्षणा पंडित ने 'तू ही सागर तू ही किनारा', 'परदेसिया तेरे देश में', 'बेकरार दिल टूट गया', 'बंधी रे काहे प्रीत', और 'सोमवार को हम मिले' जैसे हिट गाने गाए. वह हरियाणा के हिसार के एक संगीत परिवार से ताल्लुक रखती थीं. पंडित जसराज उनके चाचा थे. जानकारी के मुताबिक सुलक्षणा ने नौ साल की उम्र में गाना शुरू किया और 1967 में अपने भाई मंधीर के साथ संगीत में अपना करियर शुरू किया. उनके तीन भाई-तीन बहन हैं, जिनमें जतिन पंडित, ललित पंडित और बीते जमाने की अदाकारा विजयता पंडित प्रमुख हैं.
 

सम्बंधित ख़बरें