नवीनतम
फिल्म आदि पुरुष की पहले दिन अच्छी खासी कमाई
उदयपुर [ महामीडिया] फिल्म 'आदिपुरुष' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई. फैन्स ने जिस तरह दिल खोलकर रामायण की कहानी पर बनी इस मॉडर्न स्क्रीन एडेप्टेशन का स्वागत किया वो देखने लायक था। 'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग ही इशारा कर रही थी कि फिल्म को पहले दिन बहुत जबरदस्त शुरुआत मिलने वाली है। आदिपुरुष' का ओपनिंग कलेक्शन ये भी इशारा कर रहा है कि फिल्म को हिंदी से ज्यादा बेहतर कमाई तेलुगू वर्जन से मिली है। फिल्म 'आदिपुरुष' ने पहले दिन अच्छी खासी कमाई करते हुए नब्बे करोड़ की कमाई की है ।