फिल्म इमरजेंसी बांग्लादेश में प्रतिबंधित
ढाका[ महामीडिया] अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिल्म को कई विवादों के बाद इंडियन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिला था जिसके बाद फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। अब रिलीज से महज 2 दिन पहले ही फिल्म को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही तनावपूर्ण स्थिति के चलते लिया गया है।