फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर की दौड़ से बाहर
मैहर [ महामीडिया] फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर के बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में फेल हो गई है। हालांकि भारत से जुड़ी दूसरी फिल्म संतोष जो ब्रिटेन की हैऔर उसमें भारतीय कलाकार हैं वो शॉर्टलिस्ट में चयनित हो गई है। लापता लेडीज के चयनित ना होने से पूरा देश काफी निराश है क्योंकि सभी काफी उत्साहित थे।