कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग एक बार फिर शुरू

कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग एक बार फिर शुरू

श्रीनगर [महामीडिया] कश्मीर में शूटिंग के लिए न सिर्फ बालीवुड से बल्कि दक्षिण भारत के टालीवुड से जुड़े लोग आ रहे हैं। पंजाबी और भोजपुरी फिल्म निर्माता भी घाटी मे बीते दिनों अपने प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए शूटिंगस्थल देखकर लौटे हैं। इनमें से अधिकांश ने गुलमर्ग, सोनमर्ग, श्रीनगर, पहलगाम के विभिन्न इलाकों का दौरा किया है और अपनी फिल्म के कथानक के आधार पर शूटिंगस्थलों का चयन किया है। दक्षिण सिनेमा के एक प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में श्रीनगर और गुलमर्ग में एक फिल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग की है। यह शूटिंग पहलगाम में हुए भीषण हमले के बाद तीन महीने के ब्रेक के बाद हुई है। कश्मीर घाटी एक बार फिर फिल्म शूटिंग का केन्द्र बन रही है। देश-दुनिया के फिल्म निर्माता-निर्देशक यहां की खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर को इस साल शूटिंग के लिए निर्माताओं की तरफ से 500 से ज्यादा आवेदन मिले हैं।

सम्बंधित ख़बरें