फिल्मकार लीना को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम संरक्षण
भोपाल [ महामीडिया] अपनी शार्ट फिल्म काली के विवादित पोस्टर जारी करने वाली फिल्मकार लीना मणिमेक्कलई को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने लीना के खिलाफ दर्ज मामलों में किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। यानी फिलहाल लीना की गिरफ्तारी पर रोक लगी रहेगी। कोर्ट ने याचिका में प्रतिवादी बनाए गए चार राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली जहां लीना के खिलाफ मामले दर्ज हैं, को नोटिस भी जारी किया है कोर्ट मामले में 17 फरवरी को फिर सुनवाई करेगा। लीना को राहत देने वाला यह आदेश प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और पीएस नरसिम्हा की पीठ ने दिया। लीना मणिमेक्कलई ने अपनी शार्ट फिल्म काली के पोस्टर जारी किये थे और उन्हें ट्वीट किया था जिस पर विवाद हुआ है। फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है। पोस्टर जारी होने के बाद विभिन्न राज्यों में लीना के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं जिनमें धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है।