भारतीय महिला कलाकारों पर फ़िल्में बनेंगी
भोपाल [ महामीडिया] इंटरनेट सेंसेशन शालिनी पासी वीमेन आर्टिस्ट पर फिल्म बनाने की ख्वाहिश रखती हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने इंडियन वीमेन आर्टिस्ट्स पर पेंटर अमृता शेरगिल और मूर्तिकार मृणालिनी मुखर्जी पर फिल्म बनाने की इच्छा जताई।