मुंबई [ महामीडिया] महिलाओं की सुरक्षा आजकल का प्रमुख मुद्दा है। घर से बाहर निकलती महिलाओं के लिए एक ऐसे माहौल की जरूरत होती है जिसमें वो खुद को सुरक्षित महसूस करें। दिन-ब-दिन महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े हैं ऐसे में जरूरत है कि उनके पास कुछ ऐसे हथियार हों जो उनकी तत्काल मदद कर सकें। मोबाइल में मौजूद कुछ एप्स महिलाओं की मदद करने के लिए गूगल प्ले पर मौजूद है। इस एप को खास महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया है। इस एप में यूजर को जीपीएस ट्रैकिंग, इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट नंबर और सेफ लोकेशन जैसे फीचर्स मिले हैं। इसके अलावा यूजर्स इस एप में सुरक्षित और असुरक्षित जगहों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, यह एप अंग्रेजी और हिंदी भाषा को सपोर्ट करता है। इसमें 112 India App,bSafe,आईवॉच एसओएस,चिल्ला एवं विमेन सेफ़्टी ऐप प्रमुख हैं ।