
बॉम्बे हाईकोर्ट में पैरोडी सॉन्ग मामला की सुनवाई 21 अप्रैल को
मुंबई [महामीडिया] पैरोडी सॉन्ग मामले में अब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाईकोर्ट में उन्होंने मुंबई पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। इस मामले की सुनवाई 21 अप्रैल को बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस एसवी कोटवाल और जस्टिस एसएम मोदक की खंडपीठ द्वारा की जाएगी।