
नायिका : भारत की अनुराधा पहली मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल बनी
नई दिल्ली [महामीडिया] भारत की अनुराधा गर्ग ने चीन में सफलता के झंडे गाड़े हैं। वहां शेनझेन में आयोजित ब्यूटी कांस्टेस्ट में वह भारत की ओर से पहली मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल बनी हैं। अनुराधा ने यह मुकाम 80 से अधिक देशों से आईं प्रतियोगियों के बीच हासिल किया है।