नायिका : फिल्म 'रामायण' को लेकर लारा दत्ता का बयान
भोपाल [ महामीडिया ] लारा ने 'रामायण' में कैकेयी का रोल निभाने की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है। इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा- मैं भी आपकी तरह ही ये बहुत सुन रही हूं। मैं अफवाहों पर ध्यान नहीं दे रही हूं। रामायण का हिस्सा कौन नहीं बनना चाहेगा?