दक्षिण भारत की फिल्मों की हिंदी बेल्ट में बढ़ती लोकप्रियता 

दक्षिण भारत की फिल्मों की हिंदी बेल्ट में बढ़ती लोकप्रियता 

नई दिल्ली [ महामीडिया] आज साउथ इंडियन फिल्मों की हिंदी पट्टी क्षेत्रों में लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। साउथ इंडियन फिल्मों के हिंदी डब वर्जन कमाई के मामले में बॉलीवुड फिल्मों को भी पछाड़ रहे हैं। हालांकि आपने कभी सोचा है कि तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में बनी फिल्मों को हिंदी ऑडियंस तक कौन पहुंचा रहा है? वो शख्स हैं गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के मालिक मनीष शाह।मनीष शाह साउथ की 80% फिल्मों को हिंदी में डब करके यहां की ऑडियंस तक पहुंचाते हैं। मनीष शाह ने इसकी शुरुआत 2007 में नागार्जुन की फिल्म 'मास' से की थी। इस फिल्म को उन्होंने हिंदी में डब कराया और इसका नाम 'मेरी जंग- वन मैन आर्मी' रखा। यह फिल्म टेलीविजन पर बहुत बड़ी हिट हुई। उत्तर भारत में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की कामयाबी के पीछे भी मनीष शाह का ही हाथ है। उन्होंने ही इस फिल्म का हिंदी वर्जन निकाला है। 
 

सम्बंधित ख़बरें