
भारत की पहली एलियन फिल्म
भोपाल [ महामीडिया] उन चीजों की तरफ इंसानी दिमाग बहुत तेजी से आकर्षित होता है जिनके बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता होता है जैसे की भूत पिचाश जिन चुड़ैल या एलियन से जुड़ी खबरें। अक्सर लोग ऐसी खबरों को पढ़ते वक्त ज्यादा अटेंटिव हो जाते हैं। फिल्मी दुनिया ने भी इस पर एक्सपेरिमेंट किया है और हॉरर जॉनर से लेकर एलियन बेस्ड फिल्में बनाई हैं। हालांकि हिंदी सिनेमा में आपको इस पर कम ही मूवीज देखने को मिलेंगी। 1 जनवरी 1967 को फिल्म ‘वहां के लोग’ रिलीज हुई थी और उन दिनों खूब चर्चा में रही थी। इसका नया कॉन्सेप्ट सुन हर कोई हैरान था। उस समय के लोगों ने इसके बारे में ज्यादा सुना या पढ़ा नहीं था। ऑडियंस के लिए एक नए अनुभव की तरह था। ये पहली ऐसी हिंदी फिल्म थी जिसमें साइंस, टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष और एलियन जैसे सब्जेक्ट को फिल्माया गया था। ‘वहां के लोग’ में तनुजा, जॉनी वॉकर, निलोफर, रतन गौरंग, प्रदीप कुमार और सोभना सामर्थ जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था।