भारतीय मूल की गायिका चंद्रिका ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता

भारतीय मूल की गायिका चंद्रिका ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता

मुंबई [महामीडिया] भारतीय मूल की चंद्रिका टंडन ने अपना पहला ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। अब इंडिया के लिए ग्रैमी 2025 से बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। भारतीय मूल की अमेरिकी म्यूजिशियन चंद्रिका टंडन ने ग्रैमी अवॉर्ड 2025 में बड़ी जीत हासिल की है उन्हें उनके एल्बम त्रिवेणी के लिए 67वां ग्रैमी अवॉर्ड मिला है। चंद्रिका टंडन के एल्बम त्रिवेणी ने पुराने मंत्रों को आज के दौर के म्यूजिक के साथ पेश किया है। चंद्रिका टंडन के एल्बम को बेस्ट न्यू ऐज, चैंट, एंबियंस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी फ्लूटिस्ट वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट एरु मात्सुमोटो के साथ मिलकर ‘त्रिवेणी’ में वैदिक मंत्रों को एक नए तरह से पेश किया। उनका ये एल्बम तीन अलग-अलग शैलियों के मिलन का प्रतीक है। लॉस एंजिल्स में अवॉर्ड जीतने के बाद चंद्रिका की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने कहा, ‘म्यूजिक प्रेम है, म्यूजिक रोशनी है. म्यूजिक हमारे अंदर की रोशनी को प्रज्वलित करता है और हमारे सबसे अंधेरे दिनों में भी हमें खुशी और रोशनी देता है ।चंद्रिका टंडन भारतीय मूल की वर्ल्ड बिजनेस लीडर इंदिरा नूई की बहन हैं। इंदिरा नूई पेप्सिको की पूर्व सीईओ थीं बचपन में इंदिरा नूई और चंद्रिका ट्रेडिशनल साउथ इंडियन घर में बड़े हुए थे जहां उन्हें परिवार से संगीत और मंत्रों का ज्ञान मिला था। बड़े होकर दोनों बहनों ने अपने लिए अलग-अलग राह चुनी। चंद्रिका टंडन म्यूजिक के साथ ही बिजनेस की भी ज्ञानी हैं। 

 

सम्बंधित ख़बरें