फिल्म गदर 2 की इनसाइड स्टोरी
नईदिल्ली [ महामीडिया] निदेशक अनिल शर्मा इन दिनों गदर 2 की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। वहीं अब हाल ही में अनिल ने बताया कि आखिर कैसे फिल्म के बजट में कटौती करते हुए उन्होंने 60 करोड़ रुपए में इस फिल्म को तैयार किया। शर्मा ने कहा- ‘जब मैं कहता हूं कि मेरे पास गदर 2 के लिए पर्याप्त बजट नहीं था, तो मेरा मकसद किसी पर उंगली उठाना नहीं होता है। मैं मानता हूं कि फिल्म को उस वक्त में रिलीज करने का फैसला किया गया था, जब इंडस्ट्री एक बुरे दौर से गुजर रही थी।’जी स्टूडियोज ने शुरुआत में लगभग 40 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी थी। जबकि फिल्म को बनाने के लिए करीब 100 करोड़ का बजट होना जरूरी था। शूटिंग के दौरान जब प्रोड्यूसर्स को अहसास हुआ कि फिल्म के लिए लोगों के बीच क्रेज है, तो उन्होंने इसका बजट बढ़ाकर 60 करोड़ रुपए कर दिया।’