नवीनतम
पणजी में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
पणजी [महामीडिया] गोवा की राजधानी पणजी में गुरुवार शाम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज एक रंगारंग समारोह में हुआ। भारत के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत पहली बार ओपनिंग परेड से हुई। अपनी तरह की इस अनोखी परेड में देश भर के तमाम राज्यों के कलाकारों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की तर्ज पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा परेड में तमाम झांकियां भी शामिल रहीं। इनमें भारतीय सिनेमा, हरियाणा, गोवा और गुरु दत्त के 100 साल की झांकियां प्रमुख थीं। वहीं गोवा के लोकल कलाकारों की प्रस्तुतियां भी देखने लायक थीं। फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग परेड को गोवा के राज्यपाल पी. अशोक गजपति राजू, केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने झंडा फहरा कर शुरू किया। इस मौके पर सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि हर साल फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन स्टेडियम में होता है लेकिन इस बार हमने कुछ अलग करने का प्रयास किया है।