इजराइली दूतावास ने फिल्म 'बवाल' पर आपत्ति दर्ज करवाई 

इजराइली दूतावास ने फिल्म 'बवाल' पर आपत्ति दर्ज करवाई 

नईदिल्ली [ महामीडिया] फिल्म बवाल विवादों में घिर गई है। अब भारत में इजराइली दूतावास ने फिल्म में रोमांटिक-कॉमेडी की आड़ में हिटलर के यहूदी नरसंहार के रेफरेंस पर नाराजगी जताई है। ऐंबैसी का कहना है कि फिल्म में वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान गैस चैम्बर में हुई ज्यादती और यहूदी नरसंहार जैसे सेंसिटिव सब्जेक्ट का इस्तेमाल किसी मामूली रेफेरेंस की तरह किया गया है। इजराइली दूतावास ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कहा है- हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बवाल में होलोकॉस्ट जैसे सब्जेक्ट को बेहद हल्के और मामूली तौर पर दिखाया गया है। फिल्म में जिस तरीके से यहूदी नरसंहार के रेफरेंस को यूज किया गया है उससे इसकी गंभीरता नहीं समझ में आती । हालांकि, हम ये समझते हैं कि फिल्म का उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था, फिर भी हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप यहूदी नरसंहार के भयावह सच को जानें और इसकी गंभीरता को समझें।

सम्बंधित ख़बरें