नायिका : अमेरिका में कमला हैरिस की बढ़त बरक़रार

नायिका : अमेरिका में कमला हैरिस की बढ़त बरक़रार

 नईदिल्ली [ महामीडिया] अमेरिकी चुनाव में बढ़त और पिछड़ने का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के रेस से हटने के ऐलान के 10 दिन में ही कमला हैरिस ने बाजी पलट दी है।  7 अहम राज्यों में से अब कमला 4 में रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प से आगे हैं। ट्रम्प 2 राज्यों में बढ़त में हैं। एक सीट पर मुकाबला बराबरी का है। जबकि बाइडेन के चुनाव मैदान में रहते समय वे इन सभी राज्यों में ट्रम्प से पिछड़ रहे थे। दूसरी ओर, कमला ने डेमोक्रेटिक पार्टी में अपना प्रभाव और बढ़ा लिया है। पोल के मुताबिक बाइडेन को बतौर प्रत्याशी 35% डेमोक्रेट्स का समर्थन हासिल था, वहीं, कमला को अब तक 80% डोमोक्रेट्स का साथ मिल चुका है।19 अगस्त से होने वाले डेमोक्रेटिक अधिवेशन से पहले कमला हैरिस को सभी 3900 डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका है।

 

सम्बंधित ख़बरें