नवीनतम
कन्नड़ अभिनेत्री का निधन
मुंबई [ महामीडिया ] कन्नड़ इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है, जिसने फैंस की आंखें नम कर दी हैं। लोकप्रिय टेलीविजन प्रेजेंटर और अभिनेत्री अपर्णा वास्तारे का बीते दिन निधन हो गया है। कन्नड़ की मशहूर अभिनेत्री और रेडियो जॉकी अपर्णा वास्तारे पिछले दो साल से लंग कैंसर की समस्या से जूझ रही थीं। उन्होंने अपनी आखिरी सांस अपने बेंगलुरु में स्थित घर बनशंकरी में ली। उनके निधन की खबर से कन्नड़ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गयी है।