नवीनतम
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोरियन ड्रामा सीरीज का जलवा
भोपाल [महामीडिया] ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'स्किड गेम्स-3' से लेकर 'वेडनेसडे सीजन 2' और 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' तक कई ऐसी सीरीज भी आईं जिनके इंतजार में ग्लोबल ऑडियंस पलकें बिछाई बैठी थी।फेमस सीरीज के नए-नए सीजन रिलीज हुए और आते ही नेटफ्लिक्स पर कब्जा कर लिया। हालांकि इनमें से एक वेब सीरीज ऐसी है जिसे विदेशों के साथ-साथ भारत में भी काफी देखा गया और ये 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली नेटफ्लिक्स की सीरीज बन गई। कोरियन ड्रामा सीरीज 'स्क्विड गेम्स-3' इंडियन और विदेशी दोनों की ऑडियंस का फेवरेट था। ग्लोबल ऑडियंस से सबसे ज्यादा व्यूज पाने में ये सीरीज सफल रही। इस सीरज को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर 145.8 मिलियन व्यूज मिले हैं और ये 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन चुकी है।