गीतकार चंद्रबोस ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित
नई दिल्ली (महामीडिया): 95 अकादमी अवॉर्ड समारोह में ‘नाटु-नाटु’ ने रिहाना और लेडी गागा जैसी बड़ी हस्तियों को पछाड़ते हुए अवॉर्ड जीता है. संगीतकार एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने टीम की ओर से पुरस्कार स्वीकार किया. गायक राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव और संगीतकार के साथ निर्देशक एसएस राजामौली और प्रमुख अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण सभी इस बड़े कार्यक्रम में मौजूद हैं.
प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजालविज की डॉक्युमेंट्री ‘एलिफैंट व्हिसपर्स’ को ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म’ कैटेगरी में ऑस्कर मिला है. एलिफैंट व्हिसपर्स ने यह अवॉर्ड ‘हॉल आउट’, ‘हाउ डू यू मेज़र अ ईयर?, ‘मार्था मिशेल इफेक्ट’ और ‘स्ट्रैंजर एट द गेट’ को पीछे छोड़ते हुए जीता है. फिल्म की कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में दो अनाथ बच्चे हाथियों को गोद लेता है.