बेपटरी हुई मडगांव एक्सप्रेस 

बेपटरी हुई मडगांव एक्सप्रेस 

भोपाल [ महामीडिया ] सिनेमाघरों में इन दिनों 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' और 'मडगांव एक्सप्रेस' के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। रणदीप हुड्डा और कुणाल खेमू दोनों ही इस बार बतौर निर्देशक भी सिनेमाघरों में उतरे हैं। रणदीप की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' और कुणाल की 'मडगांव एक्सप्रेस' दोनों मूवी का स्वभाव और जॉनर एक दूसरे से अलग है। 'मडगांव एक्सप्रेस' कमाई के मामले में ज्यादा अच्छा कर रही थी। पहले ही हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ पार जा पहुंचा था। वहीं, आठवें दिन यानी रिलीज के पहले शुक्रवार को फिल्म ने 85 लाख तक का कारोबार किया है। यह फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है क्योंकि अभी तक मूवी करोड़ों में कमा रही थी। फिल्म का टोटल कलेक्शन 14.25 करोड़ हो गया है।
 

सम्बंधित ख़बरें