टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में म.प्र.का लोकपथ एप चर्चा में
मुंबई [ महामीडिया] टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन ने मध्य प्रदेश द्वारा जर्जर सड़कों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विकसित किया गया 'लोकपथ एप' पर प्रश्न किया कि यह किन मुद्दों का समाधान करता है। विकल्प में चार उत्तर दिए गए, इनमें स्वास्थ्य देखभाल, विद्यालय, डाकघर और सड़क में से एक सही उत्तर बताना था। देश के सबसे प्रतिष्ठित टीवी शो में यह प्रश्न मध्य प्रदेश के ही नरसिंहपुर जिले के रचित कुमार बेल्थरिया से पूछा गया था। रचित ने बिना किसी सहायता के सही उत्तर दिया और बताया कि यह क्षतिग्रस्त सड़कों के त्वरित समाधान वाला मोबाइल एप है।