मलयालम  फिल्ममेकर श्रीनिवासन का निधन

मलयालम  फिल्ममेकर श्रीनिवासन का निधन

भोपाल [महामीडिया] मशहूर मलयालम  फिल्ममेकर श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। आज शनिवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।एक्टर ने आखिरी सांस केरल के एर्नाकुलम जिले के थ्रिप्पुनिथुरा तालुक अस्पताल में ली। इस खबर से इंडस्ट्री में शोक है।

सम्बंधित ख़बरें