नायिका : एमपीपीएससी में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा
भोपाल [ महामीडिया ] एमपी पीएससी 2021 बैच का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है । टॉप 10 में से 7 बेटियां हैं, जिन्होंने बाजी मारी है और डिप्टी कलेक्टर बनी हैं। वहीं उज्जैन के भाई-बहन की बहुत चर्चा है। इन दोनों का ही एक साथ डिप्टी कलेक्टर पद के लिए सिलेक्शन हुआ है। इस बार टॉप 10 कैंडिडेट्स में से 7 लड़कियां हैं। अंकिता पाटकर ने रैंक 1 हासिल किया है। अंकिता ने 1500 में से 942 मार्क्स के साथ एग्जाम में टॉप किया है।
1- अंकिता पाटकर
2- अमित कुमार सोरी
3- पूजा चौहान
4- मनीषा जैन
5- प्रियंक मिश्रा
6- प्रियल यादव
7- आशिमा पटेल
8- रितु चौरसिया
9- सृजन श्रीवास्तव
10- ज्योति राजोरे