फिल्म 'गुलमोहर' को राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड

फिल्म 'गुलमोहर' को राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड

नईदिल्ली [ महामीडिया] आज शुक्रवार को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया। इसमें मनोज बाजपेयी और शर्मीला टैगोर की फिल्म गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है। 'कांतारा' के लिए ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर चुने गए हैं। पिछले साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म पुष्पा के लिए अल्लु अर्जुन को मिला था। नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में 'गुलमोहर' को बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब मिला है। ऐसे में शर्मिला टैगोर की खुशी का ठिकाना नही है। अवॉर्ड जीतने पर एक्ट्रेस ने खुशी का इजहार किया है। मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म गुलमोहर ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है ।

  • 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में 'केजीएफ 2' से लेकर 'ब्रह्मास्त्र' ने अवॉर्ड जीते ।
  • सबसे ज्यादा अवॉर्ड मलयालम फिल्म 'अट्टम' ने जीते और सबको हैरान कर दिया ।
  • ऋषभ शेट्टी, नित्या मेनन और मानसी पारेख ने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का खिताब जीता ।
  • नीना गुप्ता ने ‘ऊंचाई’ के लिए सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
  • अरिजीत सिंह ने ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार जीता।
  • ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए प्रीतम ने सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार जीता।
  • एआर रहमान ने ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के लिए सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड म्यूजिक का पुरस्कार जीता।
  • आनंद कृष्णमूर्ति ने ‘पोन्नियिन सेलवन’ के लिए बेस्ट साउंड डिजाइन का पुरस्कार भी जीता।
  • नित्या मेनन और मानसी पारेख ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
  • ‘ऊंचाई’ के लिए सूरज बड़जात्या को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया।
  • मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता।
  • ‘कंतारा’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म (संपूर्ण मनोरंजन) का पुरस्कार जीता
  • ‘ब्रह्मास्त्र’ ने सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स फिल्म का पुरस्कार जीता।
  • ‘कंतारा’ के लिए ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। उन्होंने फिल्म का निर्देशन भी किया था।

सम्बंधित ख़बरें